• About Us
  • Chairman Message

Message

Chairman Message

Mr. SUNNY ANAND
"The progress of the world depends almost entirely upon education."

बिहार जो कि प्राचीनकाल से ही अपनी विश्वविख्यात शिक्षा विरासत के लिए प्रसिद्ध है, वहीं मुझे अपना यह संदेश देते हुए अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि इसी बिहार के पटना में “ज्ञानसरोवर इंटरनॅशनल स्कूल” शिक्षा के संकल्पों और विचारों को लेकर अपना प्रकल्प प्रारम्भ कर रहा है। इसका लक्ष्य भारत की नई पीढ़ी को विश्व स्तर पर सुशिक्षित करने के साथ साथ भारतीय परिवेश एवं संस्कारों के योग्य बनाना है। निस्संदेह यह कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण है परंतु मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि विद्यालय प्रबंधन अपनी दूरदृष्टि एवं सुधी शिक्षकों के सहयोग से इस पुनीत कार्य को सम्पन्न करने का यथा संभव प्रयास करेगा।

दर्शन शिक्षा तथा ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में पटना की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति है जिसके अनुरूप विद्यार्थियों में शैशवकाल से ही रचनात्मक सोच, गंभीरता, जटिल समस्याओं के समाधान की क्षमता एवं संचार तथा विचार-विनिमय के ज्ञान को विकसित करने के लिए विद्यालय कृतसंकल्प है। परिणामस्वरूप सृजनात्मक वैज्ञानिक बोध और भारत की संस्कृति को आत्मसात करने का अद्वितीय समन्वय विकसित कर नवीन चुनौतियों को स्वीकार करने में यह विद्यालय पटना के साथ साथ समस्त बिहार के लिए मार्गदर्शक सोपान सिद्ध हो, यही मेरी कामना है।